Sriganganagar district along the Indo-Pakistan international border, the Border Security Force troops have killed two Pakistani intruders trying to infiltrate India in a big action. Weapons and suspicious material have been recovered from the slain intruders. After this big incident on the border, all the security agencies have become alert and the top officials have reached there.
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर श्रीगंगानगर जिले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुये भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो पाक घुसपैठियों को मार गिराया है. मारे गये घुसपैठियों के पास से हथियार और संदिग्ध सामग्री बरामद हई है. बॉर्डर पर हुई इस बड़ी घटना के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां सर्तक हो गई हैं और आला अधिकारी वहां पहुंच गये
#Rajasthan #Indo-PakBorder #BSF